पांच से 59 साल के लोगों की अप्राकृतिक मौत से संबंधित होने वाले भोज पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय मधवापुर प्रखंड रैमा गांव में पासवान समाज के लोगों ने लिया। बुधवार की शाम 7 बजे हुई बैठक के दौरान गरीबों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे शिक्षाविद रामप्रीत पासवान ने बताया कि असामयिक निधन पर होने वाले भोज बंद करने को कहा।