दमकल विभाग की 20 गाडिय़ो की मदद से आग पर तो काबू पा लिया गया था मगर सोमवार की दोपहर साढ़े 4 बजे के आसपास भी 4 में से 2 फैक्ट्रियों में से धुआं उठता रहा और अंदर आग धधकती रही। साथ-साथ लगती 2 फैक्ट्रियों में आग की इस घटना में न केवल भवन को काफी नुकसान पहुंचा है बल्कि उसमें रखा कच्चा व तैयार माल भी जल गया। आग बुझाने के लिए बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, खरखौदा से भी ग