जिले के गांव अल्लिका में सरपंच समयबाला द्वारा अपने पंचायत कार्यालय पर रक्तदान, आई चेकअप एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा की गई पहल की सराहना की। इस अवसर पर रतन मेंबर, किशनवीर, चरण फौजी, महेंद्र, सुखदेव महाशेजी, दरयाब ठोंडा, चरण सिंह सूबेदार, अर्जुन, हरदयाल, दयाकिशन के साथ सैकड़ों की संख्या में