बरेली के इज्जतनगर इलाके में सक्रिय हनी ट्रैप गैंग की करतूतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को पुलिस ने इस गिरोह की एक महिला समेत पांच सदस्यों को जेल भेजा था। अब इस गैंग का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक सब्जी कारोबारी को प्रेमजाल में फंसाकर करीब 2 लाख 90 हजार रुपये हड़प लिए गए।