कस्बा संडीला में ईद मिलादुन्नबी का पर्व शान-ओ-शौकत और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नारे तकबीर "अल्लाहु अकबर" और "या रसूल अल्लाह" की सदाओं से गूंजते माहौल में परचम-ए-मोहम्मदी लिए जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।इस मौके पर कस्बे की गलियों और मोहल्लों को रोशनियों से सजाया गया। कई स्थानों पर रंग-बिरंगी झांकियां भी निकाली गई।