स्कूल से लौट रहे छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसुराम पुत्र लूणाराम मेघवाल ने पूगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने सचिन पुत्र भोमदान, रतनदान पुत्र मोड़दान, भविष्य पुत्र हेमू सिंह, तेजूदान पुत्र जेठुदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा सुनील व उसके दोस्त दोपहर एक बजे के आसपास स्कूल की छ