बज्जू से रामदेवरा जाने वाले रमसंग कार्यालय का शुभारंभ हुआ है। संघ के अध्यक्ष लेखनाथ और सूरजाराम कुमावत ने बताया कि कार्यालय का शुभारंभ बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष ज्याणी व कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुरेश तेतरवाल ने किया है। कमेटी के जसराज सोनी, बाबूलाल, बचानाराम, गंगाविशन, जगदीश ज्याणी, ओम गोदारा सहित लोग मौजूद रहे।