ग्राम रिंगनोद में गुरुवार 4 सितंबर दोपहर 1:35 बजे सरपंच युसूफ खान पठान,ग्राम सेवक और किसान के साथ वर्तमान समय में सोयाबीन फसल में पीला मोजेक बीमारी से फसल रोगग्रस्त होकर नुकसान हुआ जिसका जायजा लेने खेतोंमें पहुंचे,मौका हानी देखकर आंकलन किया सरपंच ने बताया पहले पानी नहीं गिरने से पिला मोजेक बीमारी और सफेद मच्छर से नुकसान हुआ है सरकार से मुआवजे की मांग की है।