RLP के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार भी सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात करके अपना समर्थन रेड्डी को दिया है। बेनीवाल के साथ इस दौरान सांसद चंद्रशेखर की मौजूद रहे। बेनीवाल ने सोमवार रात्रि 10:30 बजे प्रेस नोट जारी कर कहा कि उन्होंने अपना समर्थन सुदर्शन रेड्डी को दे दिया है।