स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे करने वाली नगर पालिका की हकीकत जिला मुख्यालय में साफ दिखाई दे रही है। यहाँ रखे गए सैकड़ों मोबाइल टॉयलेट या तो गायब हो चुके हैं, या फिर जर्जर हालत में पड़े हैं। जो कुछ बचे भी हैं, उनमें गंदगी और दुर्दशा इतनी है कि आमजन उनका उपयोग नहीं कर पा रहे, साफ है कि नगर पालिका की घोर लापरवाही और उदासीनता ने “स्वच्छता” को सिर्फ कागज़ी नारा बना क