दुलार पिपराही पंचायत वार्ड नंबर 5 में गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय बालक आर्यन कुमार की मौत हो गई. ग्रामीणों ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि मृतक की मां बबीता देवी गांव के ही बगल में दुर्गा मंदिर पूजा करने जा रही थी. और उसके पीछे- पीछे मृतक आर्यन कुमार जा रहा था. इसी बीच आर्यन को शौच करने लग गया. उसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और गड्ढे में डूब गया.