सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यूरिया खाद का बड़ा रैक लगा है। जिसकी वजह से खाद किल्लत से परेशान किसानों को राहत मिलेगी। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 2966 एमटी यूरिया खाद पहुंचा। इसमें से सोनीपत के किसानों को 1432एमटी यूरिया तथा गोहाना के किसानों को 1534 एमटी यूरिया खाद मिलेगा। सोनीपत जिले में मौजूदा समय में करीब 7 हजार एमटी यूरिया खाद का स्टाक है। डीएप