यदि पुलिस अपना कर्तव्य सही तरीके से निभाती तो जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती नंदिनी पति की हैवानियत का शिकार नहीं होती, पति से अनबन के चलते युवती ने अरविंद परिहार की शिकायत मंगलवार को ही जनसुनवाई में की थी उसने पति पर अश्लील फोटो रिश्तेदारों को वायरल करने और हमले के मामले में समझौता करने का आरोप लगाया था पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की।