डीएफओ और विधायक विवाद में नया मोड़ तब आया जब गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेसजनों ने विधायक अनुभा मुंजारे पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और मुख्य वन संरक्षक सीसीएफ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने विधायक पर झूठे आरोप लगाए, ताकि अपने पति अधर गुप्ता को बचा सकें। कांग्रेस ने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।