आंदर प्रखंड के अर्कपुर पंचायत के सदलपुर गांव के दक्षिण छठ घाट के पास झरही नदी में सलुईश गेट के ऊपरी हिस्से को रविवार की रात असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा खोलकर चोरी कर लिया गया है।जिसके कारण झरही नदी का पानी रात से लेकर सोमवार की सुबह 10 बजे तक सदलपुर गांव में रोड के दक्षिण तरफ किसानों का फसल डूब गया है।इसकी सूचना मिलते ही मुखिया अमरनाथ राम,जदयू जिला सचिव