निवास से मंडला मार्ग के बीच पिपरिया घाट पर एक मिनी ट्रक स्टेरिंग फैल हो जाने से अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया है उक्त घटना पर चालक सहित छः लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज हेतु निवास सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया गया हैं जहां उपचार जारी हैं घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।