भोरमदेव शक्कर कारखाने में कर्मचारियों की नाराजगी एक बार फिर खुलकर सामने आई है। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सभी नियमित अधिकारी और कर्मचारी संघ ने तीन दिन का टूल डाउन प्रदर्शन बुधवार से शुरू कर दिया है। आंदोलन में कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, इंजीनियर, केमिस्ट और तकनीकी टीम सहित सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हैं, जिसके चलते कारखाने का संपूर्ण कामकाज ठप हो गया।