क्षेत्र की मायॅल नगरी तिरोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वर्ष तक बतौर चिकित्सक सेवाएं देने वाली प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ रोशनी डोंगरवार का एक वर्ष का बॉड समाप्त होने पर ग्रामीणों और कतिया समाज ने उन्हें हर्षपूर्वक सांकेतिक विदाई दी। एमबीबीएस डॉ रोशनी डोंगरवार अब पीजी की तैयारी करेंगी। 12 सितंबर को उनका एक वर्ष का कार्यकाल समाप्त हुआ।