आदर्श रामलीला कमेटी ने शुक्रवार देर शाम को श्रीराम बारात निकाली। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ लोगों ने नृत्य किया और श्रीराम के जयकारे लगाए। इस दौरान लोगों ने छतों से फूल बरसाकर बारात का स्वागत किया। राम के स्वरूप श्वेत अश्वों के रथ पर सवार होकर निकले। नगर के रामगढ़ रोड, भीमताल रोड मुख्य बाजार, नैनीताल रोड, अल्मोड़ा हाईवे तक बारात निकाली गई।