सरगुजा जिले के सीतापुर स्थित शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पेटला में रजत जयंती समारोह संपन्न होने के बाद छोटे-छोटे बच्चों से बेंच और टेबल उठवाए गए। जबकि विद्यालय में चार चपरासी नियुक्त हैं, पर किसी ने जिम्मेदारी नहीं निभाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक छात्र द्वारा बनाया गया है, जो अब वायरल हो रहा है और विद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।