झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पंचायत समिति में भ्रष्टाचार का मामला फिर गरमा गया है। व्हाट्सऐप पर 13 मिनट 10 सेकंड की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है, जिसमें प्रधान रोहिताश धांगड़ व पंचायत समिति सदस्य के ठेकेदार पुत्र के बीच 30–40 प्रतिशत तक कमीशन तय करने की बातचीत सुनाई दे रही है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर प्रधान विभिन्न अधिकारियों का कमीशन प्रतिशत बता रहे है।