बिजयनगर में NH48 पर शुक्रवार शाम 4 बजे पुलिस थाने के सामने मिनी बस की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई।4 बकरियां घायल हो गई।जिनका पशु चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।तेज रफ्तार मिनी बस भीलवाड़ा की तरफ से आ रही थीं।बकरियों की मौत से आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालक महिला विलाप करने लगी।सूचना पुलिस थाने में भी दी गई है।