जैथरा थाना क्षेत्र नगला सुमिरत निवासी 22वर्षीय युवक अंकित ने जहर खा लिया।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।युवक को परिजनों ने सीएचसी जैथरा पर भर्ती कराया,जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।युवक की हालत अभी भी गंभीर है।मामले पर जैथरा पुलिस ने गुरुवार की सुबह7बताया,परिजनों ने उन्हें अभी कोई सूचना नहीं दी है,फिर मामले की जांच करवाई जा रही है।