आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मसुके पर शुक्रवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर जश्न ए मिलाद उन नवी मनाया गया।इस मौके पर सहदेई बुजुर्ग के सुलतानपुर पंचायत,नयागंज,विक्रमपुर एवं सरायधनेश से जश्न ने मिलादुन नबी यानि पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद रसूल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम नबी के पैदाइश साल के मौके पर जुलूस।