बीते हफ्ते जनसुनवाई में ग्राम खदेड़ाभान के कुछ ग्रामीणों ने जानकी रमन मंदिर के महोत्तमकार रुकमेश चौबे की शिकायत की थी कि,मंदिर में नियमित पूजा पाठ नहीं होती, आय व्यय का लेखा जोखा नहीं जाता,और मंदिर का ट्रस्ट बनाने की मांग की थी। वहीं दूसरे पक्ष मंदिर के महोत्तमकार रुक्मेश चौबे ने मंगलवार दोपहर 1:00 बजे जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा है।