शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के एकता नगर कालोनी में 55 वर्षीय आदित्य सक्सेना का शव खननौत नदी की झाड़ियों में 4 दिन बाद मिला। आदित्य ने 8 सितंबर को लोधीपुर पुल से नदी में छलांग लगाई थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपनी बाइक की टंकी पर पत्नी का मोबाइल नंबर लिखा और कॉल करने को कहा। पुलिस ने उसी नंबर से परिवार को सूचना दी थी