धर्मशाला मैक्लोडगंज में अगर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यहां जोशीमठ जैसे हालात बन सकते हैं,यह चेतावनी दी है हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंबरीश महाजन ने,उन्होंने बताया कि साल 1998 में एक रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई थी, जिसमें शहर की तमाम समस्याओं और खतरों का जिक्र था।