मानिकपुर सरहट पटा में अपने घरेलू काम को लेकर घर में घूम रहे,14 वर्षीय किशोर रोहित पुत्र कल प्रसाद निवासी कमासिन हाल पता पटा सरहट को,शनिवार शाम 6 बजे दाएं पैर में अचानक जहरीले कीड़े ने डस लिया, जिसके दर्द से वह कराह उठा ,फौरन पड़ोसियों और परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया,जहां उसका इलाज जारी है ,और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।