राजकीय हाई स्कूल पिंडरा सहाबनपुर की इमारत महज चार साल में ही जर्जर हो गई है। 2021 में लाखों की लागत से बना यह विद्यालय भवन अब अपनी दुर्दशा बयां कर रहा है। छतों से पानी टपक रहा है और जगह जगह से प्लास्टर उखड़ने लगा है। इस मामले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि यह मामला अभी संज्ञान में आया है। उन्होंने डीआईओएस से रिपोर्ट तलब की है।