शनिवार को खुरई अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न हो गए, सुबह 11 बजे से मतदान चालू हो गया था, शाम 6 बजे के बाद मतगणना के परिणाम आने लगे अध्यक्ष का परिणाम 8 बजे आया। रात 8 बजे निर्वाचन अधिकारी डी पी रैदास ने बताया कि अध्यक्ष भरत जैन बने, उपाध्याय हिमांशु शर्मा, सचिव साकिर खान, सह सचिव सबल सिंह, कोषाध्यक्ष हेमंत कोरी और पुस्तकालय अध्यक्ष उमा ठाकुर बनी.