मुसाबनी थाना क्षेत्र के मुसाबनी नम्बर 01 स्थित राँगामाटिया महाली पाड़ा में रविवार रात लापता युवक का शव गांव के ही पास के तालाब से शोमवार दोपहर 12 बजे बरामद हुआ। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मुसाबनी नम्बर 01 स्थित रांगा माटिया महाली पड़ा निवासी डी डेनियल कुमार के पुत्र 25 वर्षीय युवक डी मनीष कुमार रविवार रात आने घर से लापता हो गया था।