फतेहपुर की पंचायत भाटियाँ के बार्ड नंबर तीन के कुछ घरों को आजादी के इतने बर्ष बीत जाने पर भी नल के माध्यम से पानी नसीब नहीं हो पाया है. या ज्यो कहे नल लगे ही नहीं. इसी बिषय पर गुरुवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए स्थानीय महिलाओं ने बताया उनके जहां एक हैण्डपम्प लगा है. उसका पानी भी पीने योग्य नहीं होता.