बरेली मे लगातार हो रही बारिश के कारण पुराने जर्जर मकान गिरने लगे ताजा मामला थाना किला क्षेत्र के मलिकपुर लाल मस्जिद के पास का है जहां के रहने वाले अशरफ खान ने बताया की उनका मकान 200 साल लगभग पुराना है अचानक से उनके मकान की छत गिर गई गनीमत यह रही कि उसे वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।