चंदनकियारी प्रखंड परिसर में आज बुधवार को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा स्वीकृत “पुराने राज्य खाद्य निगम गोदाम की तत्काल मरम्मत (Part-1, 2 & 3)” कार्य का शिलान्यास किया गया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे विधायक ने कहा कि यह गोदाम मरम्मत कार्य क्षेत्र के खाद्य भंडारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।