नंदा देवी महोत्सव कार्यक्रम के प्रसारण के बीच एक निजी चैनल की स्क्रीन पर देश विरोधी स्लोगन पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे जाने के मामले से हड़कंप मचा रहा। डेढ़ दिन तक चैनल को बंद रख सेफ्टी फीचर्स डालने के बाद दोबारा संचालन शुरू कर दिया है। चैनल के संचालक की ओर से तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।