जीरादेई प्रखंड के पिपरहिया गांव में श्रीराम के घर से दिनानाथ पासवान के घर तक विधायक मद से पी.सी.सी.सड़क निर्माण कार्य,फुलवरिया गांव में हरेंद्र यादव के घर से रामसागर सिंह के घर तक नाला मरम्मती निर्माण कार्य, तितरा से नौतन जाने वाली सड़क से पश्चिम कानू टोला जाने वाली पिसीसी सड़क निर्माण कार्य का जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने उद्घाटन किया।