थाना दक्षिण पुलिस ने सोमवार दोपहर तीन बजे क़रीबन अलग-अलग स्थानों से पाँच लोगों को शांति भंग करने पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में ताहिर खाँ (45) निवासी कटरा पटानान, अताउल्ला खाँ (35) निवासी मौ. कोटला, कासिफ (26) निवासी मोहम्मदगंज गली नं. 6, समीर (24) निवासी मोहम्मदगंज गली नं. 5 और विनोद गुप्ता (40) निवासी सुहाग नगर सेक्टर-02 शामिल हैं।