गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की नदी में बहने से दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि महिला इमला बाई पति झंगलू टेकाम ( 47) वर्ष जो की नदी में नहा रही थी इसी दौरान ऊपर की ओर तेज बारिश होने के चलते अचानक जल स्तर बढ़ने से महिला बह गई और बहते हुए लगभग 2 किलोमीटर तक चली गई महिला की पेड़ के डांगल में कपड़ा फंसने से रुकी जब तक महिला की मौत हो चुकी थी