के नगर प्रखंड क्षेत्र के सटकोदरिया पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में सरपंच सह जिला सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अजाउर रहमान और पप्पू भाई ने जनता दरबार लगाया जिसमें ग्राम कचहरी में कई लंबित भू विवाद पारिवारिक एवं अन्य कई मामलों का सुलझाया गया जिसमें सभी पंचों की उपस्थिति में दोनों पक्षों को संतुष्ट कराया गया।