चंबा भरमौर मार्ग अवरुद्ध होने के कारण भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रियों को गुरुवार को अलग-अलग एचआरटीसी की बसों में भिजवाया गया। जितने भी यात्रियों को एचआरटीसी की बसों में उनके गंतव्य की ओर भिजवाया गया है। उनसे किसी भी तरह का किराया नहीं लिया गया है । इन सभी मणिमहेश यात्रियों को निशुल्क एचआरटीसी की बसों में उनके गंतव्य तक भेजा गया है।