जिला न्यायालय में बुधवार को दो व्यक्तियों को सजा सुनाई गई है दोषी व्यक्तियों का नाम मनोज उर्फ जगेश पुत्र यादराम और संजू पुत्र यादराम है। दोनों ही व्यक्ति सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव अनंगपुर के रहने वाले है। जिला न्यायालय ने सिढपुरा पर दर्ज मारपीट के मामले में दोनों को दोषी माना है। दोषी मानते हुए उन्हें 1 -1 साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है।