चरवा के रतगहां गांव में अंकुल हत्याकांड में शामिल उसकी प्रेमिका से पल्नी बनीं किशोरी के भाई सहित तीन आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार शाम 6 बजे गिरफ्तार कर लिया। झूठी शान के खातिर आरोपितों ने घर से भागकर शादीशुदा जिंदगी बसर कर रहे अंकुल को धोखे से बुलाकर उसकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। इस दौरान उसकी पत्नी सुहाग की जान बचाने की मिन्नत मांगती रही!