नीम नवादा गांव में मंगलवार की दोपहर 12 बजे धान से घास निकालने के दौरान एक महिला को सांप ने डंस लिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल महिला की पहचान नीम नवादा निवासी सुबोध महतो की (22) पत्नी सुगिया देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि वह तीज पर्व की थी और सही हुई थी दोपहर खेत में धान से घास को निकाल रही थी।