ललित की मौत की खबर सुनकर आज रविवार दिन के करीब 1 बजे कस्बा विधानसभा के वर्तमान विधायक अफाक आलम कस्बा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रदीप दास, भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर उसके निवास स्थान भठैली पहुंचे जैसे ही ललित कुमार का लाश भठेली पहुंचा उपस्थित नौजवान युवक ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।