गंगोह के लखनोती मे पुराने किले मे रहने वाले चार परिवारों को एसडीएम नकुड़ सुरेन्द्र कुमार ने पहुंचकर जल्द से जल्द कब्जा छोड़ने को कहा है l एसडीएम ने कहा की यदि सामान नहीं उठाया तो बुधवार को प्रसाशन कार्रवाई करेगा l एसडीएम की कार्रवाई से कब्जा करने वालों मे हड़कंप मच गया है l एसडीएम ने पहले भी 48 घंटे का समय खाली करने को दिया था l