सांगोद. कनवास कस्बे में बुधवार को प्रातः 5बजे से कुछ ही देर में सुभाष सर्किल हाट चौक मुख्य मार्ग पर पानी भरने से जलमग्न हो गया जिससे दुकानों के अंदर तक करीब 1फिट से अधिक पानी घुस गया। जानकारी अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद से रिमझिम बारिश के बाद बुधवार को रात भर चल रहे बारिश के चलते अरु नदी में पानी की आवक होने से मुख्य बाजार के सुभाष सर्किल हाट चौक