पुलिस को दी अपनी शिकायत में नविन कुमार वासी पिहोवा ने बताया कि उसकी सब्जी मंडी पेहवा में स्तिथ दुकान से करीब 100 कट्टे गेहूं चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई । टीम ने दुकान से गेहूं चोरी मामले में नीरज उर्फ नीरू वासी असमानपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया है।