हिमाचल प्रदेश के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में बालद नदी एक बार फिर चर्चा में है, जहां सोशल मीडिया पर सोमवार दोपहर 1:00 वायरल एक वीडियो में छोटे बच्चे नदी में तैरते और नहाते दिख रहे हैं, जो उनकी जान के लिए गंभीर खतरा बन रहा है। बालद नदी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने पर मिनटों में उफान पर आ जाती है, और पिछले साल की बरसात में एक कार सवार के बह जाने की घटना ने