शनिवार शाम 6 बजे से क्वारी नदी के घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, जयकारों से गूंजे चौक-चौराहे विजयपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को निकली गणेश विसर्जन यात्रा ने पूरे विजयपुर शहर को भक्तिमय बना दिया। “गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया” के जयकारों से नगर की चौक चौराहा और सड़कें गूंज उठीं। हर तरफ भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम दिखाई दिया। शहर की विभि