सक्ती जिले में गणेश चतुर्थी की धूम है, सक्ती के हटरी चौक में बादलों की थीम पर भव्य पंडाल बनाया गया है और साढ़े 10 फीट के बाल गणेश को विराज मान किया गया है। यहाँ बप्पा की मूर्ति और सजावट आकर्षण का केंद्र है। बप्पा को सक्ती का राजा कहा जाता है और बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचते है। सबसे खास बात यह है कि रुई और फोम से पंडाल को सजाया गया है।